‘अलादीन’ और ‘जाने कहां से आई है’ में हल्की-फुल्की भूमिकाओं में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ‘मर्डर 2’ में दर्शकों को अपने नए रूप में चौकाएंगी.
साल 2004 में बनी ‘मर्डर’ फिल्म के सीक्वल में जैकलीन एक बार फिर से जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली हैं.
अदाकारा ने कहा, ‘मर्डर 2 में काफी नकारात्मक चरित्र हैं. अनुराग बसु के ‘मर्डर’ से तुलना करने पर यह काफी डार्क फिल्म है. मोहित सूरी अपनी तरह से परदे पर कमाल दिखाएंगे. इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड की कहानी है.’
‘मर्डर 2’ में इमरान हाशमी सीरियल किलर के चरित्र में नजर आयेंगे. अपने सह कलाकार इमरान के बारे में जैकलीन कहती हैं, ‘जब आप उनसे मिलते हैं तो आपने उनके बारे में जो सोच रखा है उसके बिल्कुल उलट होता है. वास्वविक जिंदगी में वह बहुत ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं.’