अपने बच्चों को अपना सबसे बड़ा आलोचक करार देते हुए बालीवुड स्टार शाहरूख खान ने कहा है कि शुक्र है कि उनकी वजह से वह एक बेहतर फिल्म एक्टर बन गये हैं.
द मेल आन संडे की पत्रिका के लिए उन्होंने ‘मेरी सफलता के रहस्य’ शीषर्क से यह बात लिखी है. उन्होंने कहा कि अब मेरे बच्चे हैं. मैं अभिनय से ज्यादा उनके साथ रहने का मजा लेता हूं. यह निश्चित बात है कि मैं एक बेहतर फिल्म अभिनेता बन गया हूं जिसके लिए बच्चों को भी शुक्रिया कहा जाना चाहिए.
शाहरूख ने कहा कि वे मेरे सबसे बड़े आलोचक हैं. वे काफी ईमानदार है. वे कहते हैं कि वह अच्छी नहीं थी, आप बेहतर कर सकते थे. यदि आप उनकी ईमानदारी को समझे तो आप एक बहुत अच्छे अभिनेता बन सकते हैं.
खबर के अनुसार 70 फिल्म में अभिनय कर चुके शाहरूखन खान के करोड़ों चहेते हैं. उन्हें 13 फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं जिसमें से सात श्रेष्ठ अभिनय के हैं. शाहरूख दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार होने का दावा कर सकते हैं.
शाहरूख ने इस बात की ओर ध्यान दिलाया है कि सफलता के लिए कोई गुप्त फार्मूला नहीं होता. शाहरूख ने कहा कि जिंदगी हर चीज को करीने से सजाने या योजना के अंतिम समय तक कील कांटे दुरूस्त करने का नाम नहीं है. निस्संदेह ऐसा करने से आपके लिए चीजें बेहतर हो जायेगी लेकिन इससे आपको जादूई सफलता नहीं मिलेगी.
शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जब शुरूआत की तो मेरे पास मकान भी नहीं था लेकिन चूंकि मैं शिक्षित था लिहाजा मैं बहुत कुछ कर सकता था. यदि आप सफल हो जाते हैं तो फर्श से अर्श तक वाली कहानियां सुहानी लगती हैं. यदि आपकी कहानी ऐसी नहीं हो तो वह किसी को पसंद नहीं आती लेकिन आज मुझे गर्व है कि मैंने अपने बच्चों को एक मकान दिया है. मैं मानता हूं कि यह बात सुनने में भले ही बेहद हल्की लगती हो लेकिन मेरे लिए इसका बहुत महत्व है.