दिवाली पर फिल्म 'रा-वन' की रिलीज के साथ इसके 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने की संभावनाओं के बीच फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि उनकी फिल्मों में आपस में ही ज्यादा से ज्यादा कमाई करने की प्रतियोगिता छिड़ी हुई है.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
इससे उत्साहित करीना ने कहा, ‘मैं ‘रा-वन’ की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मेरी फिल्में आपस में ही प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.’ ईद के मोके पर रिलीज हुई फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी.
'डिओर' की पार्टी में सितारों का जमावड़ा...
‘रा-वन’ दीवाली के अवसर पर बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है, इसलिए उम्मीद है कि यह भी धुंआधार कमाई करेगी. फिल्मों की सफलता से इतर करीना ने कहा, ‘इस फिल्म इंडस्ट्री में आपकी सफलता आपकी पिछली फिल्म की सफलता के साथ याद रखी जाती है. बॉलीवुड में केवल मनोरंजन बिकता है जिसे हम बदल नहीं सकते. हमें इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिए बल्कि इसका संतुलन बनाये रखना चाहिए.’ करीना ने कहा, ‘अंत में हमें अपने दर्शकों का मनोरंजन करना होता है. मैं अपने फिल्मी सफर का मूल आधार नहीं भूल सकती कि मैं अपने प्रशंसकों के लिए काम करने वाली अभिनेत्री हूं.’ इसी वजह से करीना ने ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्म में काम किया जो मूलत: सलमान खान की फिल्म थी.
तस्वीरों में देखें: बॉलीवुड में करीना का नहीं कोई मेल
करीना ने कहा कि फिल्म में सलमान के होने की वजह से उन्हें पता था कि यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली है. लेकिन यह फिल्म भी करीना ने पटकथा अच्छी होने की वजह से की थी. करीना ने कहा, ‘बॉडीगार्ड’ की कहानी बहुत अच्छी थी और इसमें कई रोमांचक मोड़ थे जिसकी वजह से फिल्म लोगों को पसंद आयी.’
करीना ने कहा कि ‘रा-वन’ में काम कर उन्हें बहुत मजा आया. उन्होंने कहा, ‘यह अनुभव बहुत मजेदार था. फिल्म में मैं शाहरूख की पत्नी की भूमिका में हूं जो चुलबुली सी है. फिल्म में बहुत जगह गाली गलौज है पर यह हल्की फुल्की हैं, गंभीर किस्म की नहीं.’