बिग बॉस के घर से हाल में बाहर हुए भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी का मानना है कि उन्हें समय से पहले निकालने की योजना बनाई गई.
तिवारी ने कहा कि उनके साथ नामित हुए अश्मित पटेल को निकाल बाहर किया जाना चाहिए था लेकिन चैनल ने उन्हें बरकरार रखा क्योंकि पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मल्लिक से उनकी निकटता के कारण दर्शक ज्यादा आकर्षित होते.
तिवारी ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैं शो से उस वक्त बाहर आ गया जब यह खराब होने लगा था. मेरा मानना है कि लोगों के कारण मुझे बाहर नहीं निकाला गया बल्कि बिग बॉस मुझे नहीं चाहते थे. मुझे लगता है कि अश्मित शो में नहीं टिक सकता. उसे लोगों का समर्थन नहीं है. मुझे उनकी वोटिंग प्रणाली पर विश्वास नहीं है.’ अभिनेता ने शो में हिस्सा लेने पर खेद जताया जिससे उनकी छवि खराब हुई.
तिवारी ने कहा, ‘यह गलत निर्णय था. हमने साथ-साथ 16 घंटे बिताए लेकिन चैनल ने सिर्फ एक घंटा दिखाया जो लड़ाई और पीठ पीछे बुराई के बारे में था. बिग बॉस सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनके पास कुछ करने के लिए नहीं है या जिन्हें शो में बने रहने के लिए बड़ी धनराशि दी जाती है. शो के मालिक उसे सनसनीखेज बनाने चाहते हैं.’{mospagebreak}
अभिनेता ने कहा कि संघषर्रत अभिनेता अश्मित तिवारी, वीणा मलिक और सारा खान के साथ उनके समीकरण शुरू से ही खराब थे. श्वेता के साथ भविष्य में संबंधों में सुधार की उम्मीद जताते हुए तिवारी ने कहा, ‘वीणा चैनल के लिए अच्छी है. उस लड़की को समझना बहुत कठिन है, वह ड्रामा पसंद करती है. शुरू से ही अश्मित और सारा से मेरी नहीं बनी. उन्होंने मेरी सबसे अच्छी दोस्त श्वेता को मेरे खिलाफ कर दिया.’ अभिनेता ने कहा कि भले ही उन्हें बिग बॉस का अच्छा अनुभव नहीं रहा लेकिन वह जल्द ही रियलिटी शो की दुनिया में वापसी करने वाले हैं.
तिवारी ने कहा, ‘मुझे अपनी तीन फिल्में पूरी करनी हैं जो बिग बॉस के कारण स्थगित है और मैं एक रियलिटी शो की योजना बना रहा हूं. संभवत: यह डांस शो हो.’ तिवारी चाहते हैं कि फिलहाल वह अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करें.
उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी कुछ कारणों से मुझसे नाराज है जिससे मैं बिग बॉस के घर में भी उदास रहा. लेकिन मैं अपने बीच संबंधों को बेहतर करने की कोशिश करूंगा.’