scorecardresearch
 

मेरा पिट है सबसे सेक्सी: जोली | ग्लैमर का तड़का

हॉलीवुड की सुपरस्टार एंजेलिना जोली की माने तो वह अपने जीवन में हमेशा ही अपने काम और बच्चों के बीच संतुलन बिठा कर चलती हैं. इस काम में उनके हमसफर ब्रैड पिट उनकी मदद करते हैं. जोली ने अपने पति को सर्वाधिक सैक्सी व्यक्ति करार दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

हॉलीवुड की सुपरस्टार एंजेलिना जोली की माने तो वह अपने जीवन में हमेशा ही अपने काम और बच्चों के बीच संतुलन बिठा कर चलती हैं. इस काम में उनके हमसफर ब्रैड पिट उनकी मदद करते हैं. जोली ने अपने पति को सर्वाधिक सैक्सी व्यक्ति करार दिया है.

‘वाग’ पत्रिका के दिसंबर संस्करण के कवरपेज के लिए पोज देने वाली जोली फिलहाल प्रेम कहानी आधारित एक फिल्म की शूटिंग के लिए बोस्निया में हैं.

अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए जोली कहती हैं कि काम में व्यस्त रहने के बावजूद वह और उनके पति यह सुनिश्चित करते हैं कि दोनों में से कोई एक उनके बच्चों के साथ जरूर रहे.

फिलहाल जोली अपने छह बच्चों के अलावा अपने सैक्सी पति को बहुत प्यार करती हैं.

Advertisement
Advertisement