scorecardresearch
 

धूम्रपान पोस्टर को लेकर फिल्‍म 'गुजारिश' को चेतावनी

संजय लीला भंसाली की ‘गुजारिश’ प्रदर्शित होने के पहले ही विवादों में पड़ गई है. एक गैर सरकारी संगठन ने फिल्म के पोस्टर को आपत्तिजनक बताते हुए कार्रवाई की धमकी दी है. पोस्टर में ऐश्वर्या राय बच्चन को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

संजय लीला भंसाली की ‘गुजारिश’ प्रदर्शित होने के पहले ही विवादों में पड़ गई है. एक गैर सरकारी संगठन ने फिल्म के पोस्टर को आपत्तिजनक बताते हुए कार्रवाई की धमकी दी है. पोस्टर में ऐश्वर्या राय बच्चन को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है.

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर टॉबेको इरेडिकेशन (नोट) ने ऐश्वर्या और फिल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है.

नोट के भारत के महासचिव शेखर सालकर ने कहा, ‘पूरी मुंबई में गुजारिश के जो पोस्टर दिखाए गए हैं, उनमें ऐश्वर्या राय को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है. कई दूसरे दृश्यों से भी फिल्म की कहानी प्रदर्शित की जा सकती थी, लेकिन निर्देशक ने यही दृश्य चुना.’ सालकर ने कहा कि ऐश्वर्या और भंसाली को बुधवार तक कानूनी नोटिस जारी हो जाएंगे.

सालकर इसके पहले अमिताभ बच्चन को भी फिल्म ‘फैमिली’ के प्रचार के दौरान इसी अपराध में उच्च न्यायालय तक घसीट चुके हैं.

Advertisement
Advertisement