तेलगू फिल्मस्टार जूनियर एनटीआर ने शुक्रवार को हैदराबाद में लक्ष्मी प्रंथी के साथ शादी की.
चकाचौंध रोशनी के बीच जूनियर एनटीआर की शादी (Jr NTR Marriage) में आए वीआईपी अतिथियों के लिए बड़ा पंडाल, स्वादिष्ट भोजन और पटाखों-फुलझडि़यों से टिमटिमाता आकाश इसे और बड़ा बना रहा था.
जूनियर एनटीआर एन हरिकिशन के बेटे हैं जो एनटी रामाराव के सबसे बड़ी संतान हैं. एनटी रामा राव तेलगू देशम पार्टी के संस्थापक और तेलगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ी हस्ती थे.
शादी वीआईपी अतिथियों का जमावड़ा लगा हुआ था, जो वर-वधू को उनकी नई जिंदगी के लिए बधाई देने पहुंचे थे.