scorecardresearch
 

'डिपार्टमेंट' में राणा संग नजर आएंगी नतालिया

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी नई खोज नतालिया कौर उनकी आने वाली फिल्म 'डिपार्टमेंट' में राणा दागुबती के साथ नजर आएंगी.

Advertisement
X
नतालिया
नतालिया

Advertisement

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी नई खोज नतालिया कौर उनकी आने वाली फिल्म 'डिपार्टमेंट' में राणा दागुबती के साथ नजर आएंगी. इससे पहले वर्मा ने कहा था कि इंडो-ब्राजीलियाई मूल की नतालिया फिल्म में सिर्फ एक आइटम नम्बर ही करेंगी.

साथ ही उन्होंने कहा था कि नतालिया के साथ आइटम नम्बर 'दन दन' के लिए उन्होंने नृत्य-निर्देशक गणेश आचार्य से भी बात थी.

वर्मा ने कहा कि नतालिया को आइटम नम्बर के लिए साइन करने सम्बंधी बातें बिल्कुल बकवास हैं और अधिकतर लेखों में जो भी लिखा गया है, वो सही नहीं है. फिल्म में नतालिया राणा दागुबती के साथ मुख्य भूमिका निभा रही है. 'डिपार्टमेंट' में दागुबती पुलिसवाले के किरदार में हैं, जिसे पहले अभिषेक बच्चन के लिए बचाकर रखा गया था.

Advertisement
Advertisement