नेहा भसीन 28 वर्ष
इसे ही कहते हैं प्रतिभा कूट-कूट कर भरी होना. वे न केवल एक अच्छी गायिका हैं बल्कि गीतकार, नर्तकी और टीवी कार्यक्रम की बढ़िया मेजबान भी हैं. 2002 में वे चैनल वी के टैलेंट शो की पांच विजेताओं में से एक थीं जिन्होंने मिलकर भारत का पहला और अकेला भारतीय पॉप गर्ल बैंड बनाया जिसका नाम वीवा था.
हालांकि 2005 में इस बैंड में दरार पड़ गई लेकिन नेहा ने अपना मिशन बॉलीवुड जारी रखा. उनका पहला गीत था बुलेट-एक धमाका जो उन्होंने इसी नाम की फिल्म के लिए लिखा भी था और गाया भी. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक नेहा ने शास्त्रीय गायन उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से सीखा है.
शुरुआतः फिल्म फैशन के गीत कुछ खास है, जिसके लिए फिल्मफेयर की सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका श्रेणी में उनका नामांकन हुआ, ने बॉलीवुड में पहचान दिलाई. नेहा ने तमिल और तेलुगु भाषा में भी गीत गाए हैं.
अपने दम परः उन्होंने हाल ही में अपना पहला एकल एल्बम, जिसका नाम तबाह है, लांच किया है.
''मेरा परिवार संगीत प्रेमी है और मुझे ऐसा कोई समय याद नहीं है जब संगीत मेरे जीवन का हिस्सा न रहा हो. ''
उनकी आवाज की खनक की वजह है-उनके व्यक्तित्व का बिंदास अल्हड़पन.
कैलाश खेर, गायक