scorecardresearch
 

सेक्स सिंबल के टैग से खुश नहीं हैं नेहा धूपिया

अपने करियर के शुरूआत में ही कुछ बेहद बोल्ड फिल्में, खास तौर पर ‘जूली’ के कारण सेक्स सिंबल बन चुकी नेहा धूपिया खुश हैं कि वह अपने इस इमेज से बाहर निकल रही हैं.

Advertisement
X

अपने करियर के शुरूआत में ही कुछ बेहद बोल्ड फिल्में, खास तौर पर ‘जूली’ के कारण सेक्स सिंबल बन चुकी नेहा धूपिया खुश हैं कि वह अपने इस इमेज से बाहर निकल रही हैं.

Advertisement

मिस इंडिया बनने के बाद नेहा को फिल्मों के कई ऑफर मिलने लगे थे. नेहा ने हैरी बवेजा की फिल्म ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रेट’ से बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दक्षिण भारतीय फिल्मों को चुना. नेहा को उनकी फिल्मों 'जूली' और 'शीशा' में बोल्ड सीन करने के कारण उनकी इमेज सेक्स सिंबल की बन गई.

नेहा ने बताया, ‘मैं यह मानती हूं कि मेरी इमेज बहुत बोल्ड रही है लेकिन मैं उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं. और यह सिर्फ मेरी फिल्मों के चुनावों के कारण हो रहा है. मुझे याद है एक बार ऐसा दौर आया था जब लोग मुझे सेक्स सिंबल की तरह जाना करते थे. मैं खुश हूं कि लोग अब मुझसे मेरे सेक्स सिंबल के बारे में बात नहीं करते.’

Advertisement
Advertisement