scorecardresearch
 

निर्माता के पीछे-पीछे नील नीतिन मुकेश

उनकी नीली आंखों में अब भी कामयाबी का वह सपना है, जो हर कलाकार की आंखों में होता है. लेकिन फर्क यह है कि नील नितिन मुकेश अब भी अपनी कीमत तीन करोड़ रु. लगा रहे हैं और फिल्मी बाजार इसे चुटकुला समझ्कर हंस रहा है.

Advertisement
X
नील नीतिन मुकेश
नील नीतिन मुकेश

उनकी नीली आंखों में अब भी कामयाबी का वह सपना है, जो हर कलाकार की आंखों में होता है. लेकिन फर्क यह है कि नील नितिन मुकेश अब भी अपनी कीमत तीन करोड़ रु. लगा रहे हैं और फिल्मी बाजार इसे चुटकुला समझ्कर हंस रहा है.

Advertisement

नील को अपनी नई फिल्म के लिए साइन करने के चक्कर में लगे एक निर्माता से कहानी सुनने के बाद जब नील ने तीन करोड़ की कीमत मांगी तो उसने थोड़ी मोहलत मांगी. तीन दिनों में वह फिल्म बाजार के खरीदारों के बीच थी और नील की कीमत कोई 50 लाख से ज्‍यादा देने को तैयार नहीं था.

एक खरीदार ने तो खुलकर कहा कि इतनी रकम भी अब्बास मस्तान की फिल्म (जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन भी हैं) के रिलीज होने तक है.

अगर इस फिल्म ने कुछ कमाल नहीं किया तो नील को 50 में से भी एक शून्य कम होने का दुख सहना पड़ेगा. वह प्रोड्यूसर नील का ख्याल छोड़ चुका है और नील अब उससे संपर्क कर रहे हैं ताकि कीमत को लेकर  कुछ मोल-भाव हो सके.

Advertisement

समझ्दार निर्माता ने तो कर ली जय राम जी और बेचारे नील को अपने हाथों से 50 लाख रु. भी फिसलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement