उनकी नीली आंखों में अब भी कामयाबी का वह सपना है, जो हर कलाकार की आंखों में होता है. लेकिन फर्क यह है कि नील नितिन मुकेश अब भी अपनी कीमत तीन करोड़ रु. लगा रहे हैं और फिल्मी बाजार इसे चुटकुला समझ्कर हंस रहा है.
नील को अपनी नई फिल्म के लिए साइन करने के चक्कर में लगे एक निर्माता से कहानी सुनने के बाद जब नील ने तीन करोड़ की कीमत मांगी तो उसने थोड़ी मोहलत मांगी. तीन दिनों में वह फिल्म बाजार के खरीदारों के बीच थी और नील की कीमत कोई 50 लाख से ज्यादा देने को तैयार नहीं था.
एक खरीदार ने तो खुलकर कहा कि इतनी रकम भी अब्बास मस्तान की फिल्म (जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन भी हैं) के रिलीज होने तक है.
अगर इस फिल्म ने कुछ कमाल नहीं किया तो नील को 50 में से भी एक शून्य कम होने का दुख सहना पड़ेगा. वह प्रोड्यूसर नील का ख्याल छोड़ चुका है और नील अब उससे संपर्क कर रहे हैं ताकि कीमत को लेकर कुछ मोल-भाव हो सके.
समझ्दार निर्माता ने तो कर ली जय राम जी और बेचारे नील को अपने हाथों से 50 लाख रु. भी फिसलते नजर आ रहे हैं.