इसे इत्तेफाक कहें या उनका चयन, उन्होंने बॉलीवुड में अपना कॅरियर शुरू करने के लिए थ्रिलर को चुना. वे कॉमर्स ग्रेजुएट हैं और नायक बनने से पहले एक्सट्रा के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने चार साल बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है.
परिवार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे कहते हैं, ''मैं किसी भी फिल्म की पटकथा एक दर्शक की तरह पढ़ता हूं, और पसंद आने पर ही चयन करता हूं.''
रोमांटिक मिजाज़ के होने के बावजूद उनकी अधिकतर फिल्में थ्रिलर हैं. इस बारे में उनका कहना है, ''रोमांटिक फिल्मों से मुझे परहेज नहीं है. अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर जरूर काम करूंगा.''
वे एक अच्छे कंपोजर और सिंगर भी हैं. उनकी इच्छा कैच मी इफ यू कैन सरीखी फिल्म करने की है. हाल ही में उन्होंने तीन फिल्में साइन की हैं और उनकी अगली फिल्म प्लेयर्स भी एक्शन थ्रिलर है.
पढ़ने में पसंद हैः शिव खेड़ा की यू कैन विन
शौक हैः फोटोग्राफी और प्यानो बजाना
खाने में पसंदः पिद्गज़ा या मेक्सिकन फूड
''मैं रोल की लंबाई में नहीं बल्कि कैरेक्टर की गहराई में यकीन रखता हूं.''-नील नितिन मुकेश
''वे मेहनत कर रहे हैं और उनकी कोशिश अलग-अलग तरह के रोल निभाने की रहती है.''-तरण आदर्श, फिल्म समीक्षक