विवादित जेसिका लाल हत्याकांड पर आने जा रही ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के बारे में फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा है कि यह मात्र एक मनोरंजक फिल्म है. इस फिल्म में रानी एक पत्रकार की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं.
अभिनेत्री ने बताया कि मैने यह भूमिका इसलिए स्वीकार की क्योंकि मुझे लगा कि इस फिल्म में मनोरंजन के सभी तत्व मौजूद हैं.
रानी ने बताया कि मेरे हिसाब से यह एक व्यवसायिक फिल्म है. अगर कोई फिल्म का प्रोमो देखेगा तब उसे इस बात का एहसास होगा कि फिल्म में मेरी भूमिका मनोरंजक है. यह फिल्म किसी एक मुद्दे पर आधारित नहीं है ,इसमें मनोरंजन के सभी तत्व मौजूद हैं.
यह फिल्म सात जनवरी को दर्शकों के बीच आने वाली है. फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन जेसिका की बहन सबरीना की भूमिका में है.