फिल्म ‘जोकर’ के कारण अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और फिल्म की सह निर्माता फराह खान के बीच दुश्मनी पनपने की खबर का सोनाक्षी सिन्हा ने खंडन किया है.
इस तरह की अफवाहें आ रही थीं कि फराह खान-शिरीष कुंदर और अक्षय कुमार-सोनाक्षी सिन्हा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में मुख्य कलाकार हैं.
हालांकि सोनाक्षी ने फिल्म का प्रमोशन भी किया था लेकिन अक्षय ‘जोकर’ के प्रमोशन से दूर ही रहे थे.
हाल ही में फराह ने कहा था कि कलाकारों को फिल्म के साथ जुड़ा रहना चाहिए और इसी कारण वे उन्हीं के साथ काम करेंगी जो फिल्म के साथ जुड़े रहेंगे.
सोनाक्षी ने बताया, ‘मैं प्रोमोशन का हिस्सा थी. ये आरोप गलत है कि मैंने फिल्म का प्रमोशन नहीं किया. मुझे पता है कि इस तरह की बातें मेरे बारे में भी लिखी गईं. मुझे नहीं लगता कि बॉक्स ऑफिस का परिणाम किन्हीं दो व्यक्तियों के बीच के संबंध को बदल सकता है. फराह मेरी दोस्त हैं और मेरे साथ उनके अच्छे संबंध हैं. हमदोनों में कोई वैरभाव नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं फराह को बहुत पहले से जानती हूं और फिल्म साइन करने के बाद मेरी पहचान शिरीष से हुई. शिरीष के साथ काम का मेरा अनुभव अच्छा था. फराह मेरी बड़ी बहन की तरह हैं. जब उन्होंने कोरियोग्राफ किया उस दौरान उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा. वे बहुत हंसमुख हैं और जिंदगी का भरपूर आनंद लेती हैं.’
कुंदर द्वारा निर्देशित और सहनिर्मित ‘जोकर’ एक कोरी काल्पनिक फिल्म थी जो 31 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को खराब प्रतिक्रिया मिली थी. इससे पूर्व सोनाक्षी की दोनों ही फिल्में ‘दबंग’ और ‘राउडी राठौड़’ सफल रही थीं.