scorecardresearch
 

बड़े पर्दे पर 'बिकनी अवतार' को सोनाक्षी की ना

अपनी पहली फिल्म 'दबंग' में भारतीय लिबास में नजर आई अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म में भी उसी अंदाज में नजर आएंगी. अभिनेत्री की माने तो वह पर्दे पर बिकनी पहनकर आने में सहज महसूस नहीं करती.

Advertisement
X

अपनी पहली फिल्म 'दबंग' में भारतीय लिबास में नजर आई अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म में भी उसी अंदाज में नजर आएंगी. अभिनेत्री की माने तो वह पर्दे पर बिकनी पहनकर आने में सहज महसूस नहीं करती.

Advertisement

सोनाक्षी ने बताया, 'बिकनी को उनकी पूरी तरह से ना है क्योंकि वह उस तरह की इंसान नहीं हैं. मैं एक अलग तरीके से बड़ी हुई हूं. मेरे ऊपर कुछ पाबंदियां हैं, जिनका मैं पालन करती हूं और मुझे उन्हें बदलने का कोई कारण नजर नहीं आता क्योंकि अगर लोग मुझे पूरे कपड़ों में स्वीकार कर रहे हैं, तो इन चीजों का सहारा लेने की क्या जरूरत है?'

24 वर्षीया अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्मों 'राउडी राठौर', 'जोकर', 'वन्स अपॉन ए टाइम अगेन', 'दबंग 2', 'सन ऑफ सरदार' और 'लूटेरा' में अपने देसी अवतार में नजर आएंगी. सोनाक्षी ने कहा, 'मैं एक साधारण भारतीय लड़की हूं, जो आमतौर पर जींस टी-शर्ट डालती है. मैं मुम्बई में पैदा हुई और यही बड़ी हुई हूं, इसलिए इस तरह के कपड़े पहनती हूं.'

वैसे करीना कपूर और बिपाशा बसु कई बार पर्दे पर बिकनी में नजर आ चुकी हैं, इसके अलावा 'कॉकटेल' में दीपिका पादुकोण भी बिकनी में दिखाई देंगी. फिलहाल सोनाक्षी अपनी दूसरी फिल्म 'राउडी राठौर' के रिलीज होने को लेकर खासी उत्साहित हैं. प्रभु देवा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement