scorecardresearch
 

शादी की कोई जल्दी नहीं है माइली सायरस को

गायिका-अभिनेत्री माइली सायरस का कहना है कि वह और उनके मंगेतर लियाम हेम्सवर्थ को शादी करने की कोई जल्दी नहीं है. सायरस और हेम्सवर्थ के बीच 2010 से ही प्रेम संबंध हैं.

Advertisement
X
माइली सायरस
माइली सायरस

गायिका-अभिनेत्री माइली सायरस का कहना है कि वह और उनके मंगेतर लियाम हेम्सवर्थ को शादी करने की कोई जल्दी नहीं है. सायरस और हेम्सवर्थ के बीच 2010 से ही प्रेम संबंध हैं.

Advertisement

कान्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार सायरस का कहना है कि वह खुद को विवाहित ही महसूस करती हैं और दुल्हन का लिबास पहनने के लिये उन्हें कोई जल्दी महसूस नहीं होती.

उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को विवाहित ही महसूस करती हूं. मैं जानती हूं हम एक दूसरे के लिये बने हैं. हमें औपचारिकताओं की अभी जरूरत नहीं है.’

Advertisement
Advertisement