बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा कि 'मैं अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोइन' के विषय में आश्वस्त हैं लेकिन अति आत्मविश्वास से ग्रसित नहीं हूं.'
करीना ने 'हीरोइन' के प्रचार प्रसार के सिलसिले में कपड़ों के ब्रांड 'जिलस 21' के प्रमोशन पर कहा, 'मैं इस फिल्म के विषय में अतिआत्मविश्वास से ग्रस्त नहीं हूं लेकिन इसके विषय में विश्वास से भरी हूं.'
मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म 'हीरोइन' 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी और इस फिल्म में करीना के अलावा अर्जुन रामपाल एवं रणदीप हुड्डा भी हैं.