फिल्म पृष्टभूमि नहीं होने के बावजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन इसके बावजूद उनका कहना है कि उन्हें अभिनय करना थोड़ा मुश्किल काम लगा.
इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया हैं. मॉडल से अभिनेता बने सिद्धार्थ इससे पहले करण जौहर के साथ उनके सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं.
वह 19 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में महेश भट्ट की बेटी आलिया और डेविड धवन के बेटे वरुण के साथ नजर आएंगे.
सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें अपने दोनों साथी कलाकारों की तुलना में अभिनय करना मुश्किल काम लगा क्योंकि वह फिल्मी पृष्टभूमि से नहीं हैं.
दिल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ ने बताया, 'फिल्मी दुनिया से बाहर का होना मेरे लिए एक मात्र नुकसान था. मैं नाटकीय नहीं हूं और शीर्ष चीजों को करने में असहज महसूस कर रहा था.'
उन्होंने कहा, 'आलिया और सिद्धार्थ शुरुआत से अच्छा काम कर रहे थे' सिद्धार्थ ने यह भी स्वीकार किया कि अभिनय एक कठिन काम है.
उन्होंने कहा, 'अभिनता बनना आसान नहीं है. आपका 13 से 14 घंटों तक काम करना होता है और आपको मुश्किल से सोने का वक्त मिल पाता है. आपको व्यायाम करते रहने की जरूरत होती है, ताकि आप अच्छे दिख सकें और बढ़िया प्रदर्शन कर सकें.'