scorecardresearch
 

'फैशन' में अभिनय करना चाहती हैं परिनीति

बॉलीवुड अभिनेत्री और प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिनीति का कहना है कि प्रियंका अभिनीत 'फैशन' उनकी पसंदीदा फिल्म है और अगर इसका निर्माण दोबारा से होता हैं, वह उसमें काम करना पसंद करेंगी.

Advertisement
X
परिनीति चोपड़ा
परिनीति चोपड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री और प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिनीति का कहना है कि प्रियंका अभिनीत 'फैशन' उनकी पसंदीदा फिल्म है और अगर इसका निर्माण दोबारा से होता हैं, वह उसमें काम करना पसंद करेंगी.

Advertisement

कुछ दिनों पहले प्रदर्शित 'इशकजादे' की कामयाबी से उत्साहित परिनीति ने बताया, 'अगर प्रियंका की कोई भी फिल्म फिर से बनती है, तो मैं 'फैशन' में काम करना पसंद करूंगी. यह दीदी अभिनीत मेरी पसंदीदा फिल्म है. मेरा कोई विशेष किरदार निभाने का सपना नहीं है, मैं सिर्फ अच्छी फिल्में करना चाहती हूं.

'लेडिज वर्सेज रिकी बहल' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली परिनीति (23) ने कहा कि वह प्रियंका से मुकाबला नहीं करना चाहती. प्रियंका ने फैशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. उन्होंने कहा, 'प्रियंका के साथ मुकाबला करना बेवकूफी होगी. वह मुझसे 10 वर्ष आगे हैं. मैं पागल नहीं हूं और ना ही मेरी उनसे आगे निकलने में कोई दिलचस्पी है. वह बहुत शानदार अभिनेत्री हैं. मैं सिर्फ उनसे सीख सकती हूं.'

परिनीति ने बताया कि 'इशकजादे' की कामयाबी के बाद उन्हें यश राज फिल्म्स (वायआरएफ) के अलावा कई दूसरी जगहों से भी प्रस्ताव मिल रहे हैं. 'बहुत जल्दी मैं कुछ फिल्में साइन करने वाली हूं क्योंकि मैं आगे क्या होने वाला है, इसे लेकर बहुत जिज्ञासु हूं.'

Advertisement

वैसे जिस वक्त परिनीति यशराज फिल्‍म्‍स के साथ जुड़ी तो उन्हें लग रहा था कि उनके करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ होगी. लेकिन उनकी शुरुआत रणवीर सिंह के साथ हुई.

Advertisement
Advertisement