कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के चौथे सत्र का गुरुवार को अंतिम एपिसोड प्रसारित हुआ. इस मौके पर कई लोगों ने अमिताभ से दु:ख व्यक्त किया है.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘केबीसी का यह सत्र खत्म हो गया. मुझे मानना ही पड़ेगा कि मैं बहुत दु:खी हूं. खुशियों के वे पल, परेशानियों को पार कर वहां तक पहुंचे लोग और उनके खुशी और गम में बहते आंसू, मुझे सब याद आ रहे हैं.’
उन्होंने लिखा है, ‘आप सब के सहयोग और प्रशंसा के लिए धन्यवाद, हमारे इस जुड़ाव में कोई औपचारिकता नहीं थी. ये सच में एक परिवार की तरह का जुड़ाव था.’
केबीसी के अंतिम एपिसोड के बाद स्वयं को मिले संदेशों के संदर्भ में अमिताभ ने कहा है, ‘कई लोगों ने मुझे इस बारे में संदेश दिए हैं, मुझसे वापस लौटने को कहा है. कई लोगों ने तो मुझसे यहां तक पूछा है कि अब वे रात नौ बजे क्या करेंगे.’
अमिताभ ने कहा, ‘मैं उनके इस दु:ख पर मैं सिर्फ आशा ही व्यक्त कर सकता हूं कि चैनल से बातचीत में अगर सब कुछ ठीक-ठाक चला तो मैं फिर लौट कर आउंगा.’