scorecardresearch
 

‘ओह माई गॉड’ की सफलता एक खुशनुमा आश्‍चर्य: अक्षय कुमार

अभिनेता निर्माता अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माई गॉड’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रूपये का कारोबार किया है और अक्षय इसे एक खुशनुमा आश्‍चर्य मानते हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अभिनेता निर्माता अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माई गॉड’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रूपये का कारोबार किया है और अक्षय इसे एक खुशनुमा आश्‍चर्य मानते हैं.

Advertisement

‘ओह माई गॉड’ बॉलीवुड की आम फिल्मों से हट कर है और इसमें परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में कोई मुख्य नायिका नहीं है.

अक्षय ने कहा कि हम शुरू से जानते थे कि सब ठीक होगा. फिल्म की अवधारणा और पटकथा पर हमें पूरा भरोसा था. फिल्म को जिस तरह लोगों ने सराहा और इसने जिस तरह कारोबार किया वह हमारे लिए एक खुशनुमा आश्‍चर्य है. इस फिल्म को आलोचकों ने भी सराहा है लेकिन कुछ ने इस पर ईशनिंदा का आरोप भी लगाया है.

अक्षय ने कहा कि फिल्म के जरिये हम संदेश देना चाहते थे कि ईश्वर मानवता में है. आज की दुनिया में हम ईश्वर को खुश करने के लिए हर तरीका अपनाते हैं लेकिन मानवता को भूल जाते हैं. हमें खुशी है कि हम अपने उद्देश्य में सफल रहे.

Advertisement
Advertisement