scorecardresearch
 

ऑस्कर अवार्डः जेफ ब्रिजेस सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, वाल्ट्ज सह अभिनेता

ऑस्ट्रियाई अभिनेता क्रिस्टोफर वाल्ट्ज को फिल्म ‘इनग्लोरियस बास्टर्डस’ में नाजी अफसर की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार मिला है जबकि जेफ ब्रिजेस को ‘द क्रेजी हार्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.

Advertisement
X

जेफ ब्रिजेस को ऑस्कर पुरस्कारों में ‘द क्रेजी हार्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. ‘क्रेजी हार्ट’ ने सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत श्रेणी में ‘द वेरी किंग’ के लिये पहला ऑस्कर पुरस्कार जीता. जबकि नौ श्रेणियों में नामांकन पाई ‘हर्ट लॉकर’ ने सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा के लिये ऑस्कर पुरस्कार जीता. यह पुरस्कार मार्क बाओल को दिया गया.

Advertisement

डिज्नी-पिक्चर की फिल्म ‘अप’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फिल्म का पुरस्कार दिया गया. यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिये भी नामांकित है. सर्वश्रेष्ठ मेकअप के लिये ‘स्टार ट्रेक’ के बार्ने बर्मन को दिया गया. यह पुरस्कार उन्हें बेन स्टिलर ने प्रदान किया.

अभिनेत्री माओ निक्यूई को ‘प्रेशस’ फिल्म में क्रूर मां का किरदार निभाने के लिये सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ रूपान्तरित पटकथा श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार जियोफ्फेरे फ्लेचर को दिया गया.

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार (एनिमेटेड) निकोलस स्केमेरकिन की फिल्म ‘लोगोरामा’ को दिया गया. जबकि डेनमार्क की लघु फिल्म ‘द न्यू टेनेंट्स’ ने सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म ‘जीवंत एक्शन’ वर्ग में हिन्दी फिल्म ‘कवि’ को पीछे छोड़ते हुये ऑस्कर जीता.

इराक युद्ध पर बनी ‘द हर्ट लॉकर’, क्वेंटिन टरान्टिनो की ‘इंग्लोरियस बास्टरड्स’ और ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी ‘क्रेजी हर्ट’ 82वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में शुरूआती विजेता फिल्में रहीं.

Advertisement

प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार समारोह में पहला पुरस्कार आस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस्टोफर वाल्ट्ज को द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित फिल्म में क्रूर नाजी अधिकारी हांस लांदा की भूमिका निभाने के लिये दिया गया.

खूबसूरत अभिनेत्री पेनलोप क्रूज ने वाल्ट्ज को उनके बेहतरीन अभिनय के लिये इस वर्ष का पहला ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किया.

आस्ट्रेलियाई कलाकार क्रिस्टोफर वॉल्ट्ज को सहायक अभिनेता के रूप में पहली ऑस्कर ट्रॉफी मिली है. ‘इनगलोरियस वास्टर्ड’ फिल्म में उन्होंने एक दुष्ट नाजी अधिकारी का किरदार निभाया है.

आज यहां शुरू हुए 82वें ऑस्कर समारोह में वॉल्ट्ज पुरस्कार जीतने वाले पहले व्यक्ति हैं. इस टीवी अभिनेता के लिए यह पहला ऑस्कर पुरस्कार भी है.

वाल्ट्ज ने हॉलीवुड के मैट डैमन वुडी हरेल्सन क्रिस्टोफर प्लंबर और स्टैनले ट्यूसी जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर यह पुरस्कार जीता.

Advertisement
Advertisement