पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के अचानक लापता हो गई हैं. वीना 16 दिसंबर की सुबह साढ़े छ बजे के बाद से लापता है.
वीना के गायब होने की जानकारी मीडिया को वीना मलिक के बिजनेस मैनेजर प्रतीक मेहता और फिल्ममेकर हेमंत मधुकर ने दी है. इन दोनों का कहना है कि वीना 16 दिसम्बर की सुबह से गायब है, उनका फोन भी स्विच ऑफ है और ना ही उन्होंने किसी को कोई एसएमएस किया है.
दरअसल वीना मलिक शुक्रवार को एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. उन्होंने सुबह पांच बजे फिल्म का एक शॉट भी दिया लेकिन उसके बाद वो सेट पर दिखायी नहीं दीं. हालांकि उनके मैनेजर का कहना है कि वीना सेट पर काफी अपसेट दिखायी दे रही थी.
फिल्ममेकर हेमंत का कहना है कि सेट पर एक काले रंग की कार आयीं जिसमें वीना बैठकर किसी को बिना कुछ बताये कहीं चली गयीं. उसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. ना तो उनकी कोई खबर है और ना ही उन्होंने किसी को कुछ कहा है. वीना ने कोई एसएमएस भी नहीं छोड़ा और अब तो उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है.
गौरतलब है कि वीना मलिक इन दिनों अपने न्यूड फोटो को लेकर चर्चा में हैं. जिसके बाद से उनकी लगातार आलोचना हो रही थी. अपने इस कारनामें की वजह से उन्हें अपने पिता की जिंदगी औऱ जायदाद से बेदखल होना पड़ा है.
वैसे वीना बहुत जल्द कई फिल्मों में आयटम नंबर करते नजर आने वाली है इसके साथ ही वीना का इमेजिन टीवी पर स्वयंवर भी होने वाला है. वीना ने बॉलीवुड में कदम बिग बॉस 4 से रखा था. तब से वो यहीं पर पांव जमाने की कोशिश कर रही हैं.