scorecardresearch
 

एक्टिंग के लिए ट्रेनिंग लेना महत्‍वपूर्ण: परिनीति

फिल्म 'इशकजादे' में मुख्य भूमिका निभाने वाली परिनीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर मानते हैं कि अभिनय स्कूल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

Advertisement
X
परिनीति चोपड़ा
परिनीति चोपड़ा

फिल्म 'इशकजादे' में मुख्य भूमिका निभाने वाली परिनीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर मानते हैं कि अभिनय स्कूल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

Advertisement

हालांकि परिनीति चोपड़ा अभिनेत्री का कहना कि उन्हें अभिनय स्कूल जाने में बहुत देर हो चुकी है, वहीं अर्जुन की राय में प्रशिक्षण विफलता का सामना करना सिखाता है.

सुभाष घई के विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम के मौके पर परिनीति ने बताया, 'यह बहुत अच्छा होता, अगर मुझे अभिनय सीखने के लिए एक मंच मिल गया होता. अब बिल्कुल भी वक्त नहीं है, लेकिन हम शूटिंग से पहले कार्यशालाओं में भाग लेते हैं.'

फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन ने कहा, 'एक अभिनेता के लिए कैमरे के सामने विफलता का सामना करने में सक्षम होना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. अभिनय स्कूल आपको बहुत कुछ सिखाता है और सहायता भी करता है.'

'इशकजादे' में दोनों कलाकारों के काम को खासा सराहा गया है. यशराज फिल्म्स से बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन हबीब फैजल ने किया है.

Advertisement
Advertisement