scorecardresearch
 

पेरिस हिल्टन कर रही हैं सड़क की सफाई

मशहूर अदाकारा पेरिस हिल्टन को आजकल पेंटिंग से लेकर साफ-सफाई तक का काम करना पड़ रहा है. दरअसल, यह सब वह अपने मन से नहीं बल्कि एक सजा के तौर पर कर रही हैं. इस सजा के तहत अभिनेत्री को सड़क की सफाई से लेकर, रंग-रोगन तक का काम करना है.

Advertisement
X

Advertisement

मशहूर अदाकारा पेरिस हिल्टन को आजकल पेंटिंग से लेकर साफ-सफाई तक का काम करना पड़ रहा है. दरअसल, यह सब वह अपने मन से नहीं बल्कि एक सजा के तौर पर कर रही हैं. इस सजा के तहत अभिनेत्री को सड़क की सफाई से लेकर, रंग-रोगन तक का काम करना है.

पीपुल मैगजीन की खबरों के मुताबिक सामुदायिक सेवा आदेश के तहत इस अदाकारा को 200 घंटे स्वंयसेवक की तरह बिताने का आदेश दिया गया है. रीयलिटी टीवी शो की इस मशहूर हस्ती को कोकीन लेने का आरोपी पाया गया.

पिछले दिनों जब यह अदाकारा लास वेगास की सैर पर थीं, तब पुलिस को उनके निजी बैग से कोकीन का छोटा पैकेट मिला था. रंग-रोगन में तो वह अनाकनी नहीं कर रहीं हैं लेकिन सड़कों की साफ-सफाई में नखरे दिखा रही हैं.

Advertisement
Advertisement