scorecardresearch
 

हमेशा मेरे दिल में रहेंगे यश जीः शाहरूख

यश चोपड़ा के साथ अपने कॅरियर की सबसे हिट फिल्में करने वाले अभिनेता शाहरूख खान कहते हैं कि यश जी उनके दिल में हमेशा बने रहेंगे. 80 वर्षीय यश चोपड़ा का निधन रविवार की शाम हो गया था.

Advertisement
X
शाहरूख खान
शाहरूख खान

यश चोपड़ा के साथ अपने कॅरियर की सबसे हिट फिल्में करने वाले अभिनेता शाहरूख खान कहते हैं कि यश जी उनके दिल में हमेशा बने रहेंगे. 80 वर्षीय यश चोपड़ा का निधन रविवार की शाम हो गया था.

Advertisement

अपने ट्विटर पेज पर शाहरूख ने लिखा, ‘जब भी मेरा कोई प्यारा मुझसे दूर होता है तो मुझे लगता है कि उनके साथ मेरा भी कोई हिस्सा मुझसे अलग हो गया. क्या एक दिन ऐसा भी आएगा जब मेरे पास अपना कोई अंश खोने के लिये नहीं रह जायेगा और फिर ख्याल आता है कि हर बार अपनी अंतिम यात्रा पर वे (मेरे अजीज लोग) मुझमें से अगर कुछ ले जाते हैं तो अपना भी कुछ मुझमें छोड़ जाते हैं.’

शाहरूख ने आगे लिखा, ‘मेरे पास हमेशा देने के लिए कुछ प्यार होगा और अपने प्रियजनों को खोने के बाद मैं हमेशा अधूरा और पूरा दोनों रहूंगा. यश जी, मैं आपको हमेशा अपने साथ रखूंगा और आपकी कमी भी मुझे हमेशा खलेगी.’

शाहरूख ‘डर’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘वीर ज़ारा’ जैसी फिल्मों में चोपड़ा के साथ काम कर चुके हैं. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली उनकी आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ में भी शाहरूख मुख्य किरदार में हैं. यह फिल्म आगामी 13 नवंबर को प्रदर्शित होगी.

Advertisement

शाहरूख के कॅरियर की सबसे हिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का निर्माण यश चोपड़ा ने ही किया था. इसका निर्देशन उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने किया था.

Advertisement
Advertisement