scorecardresearch
 

मसाला पसंद करते हैं लोग: राखी सावंत

राखी सावंत का कहना है कि जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया तो उन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन अपने व्यावसायिक जीवन में कुछ मसालेदार चीजों को जगह देने के बाद वह सबकी नजरों में आ गईं.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

राखी सावंत का कहना है कि जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया तो उन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन अपने व्यावसायिक जीवन में कुछ मसालेदार चीजों को जगह देने के बाद वह सबकी नजरों में आ गईं.

Advertisement

33 वर्षीय राखी ने बताया, 'जब मैं फिल्म उद्योग में आई, तक मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. मैं जीवन में आगे बढ़ती रही, मैंने काफी बार ठोकरें खाई, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं देखा. जब मैंने देखा की लोग मुझ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, तब मुझे पता चला कि लोगों को मसाला पसंद हैं और तभी से मैं राखी सावंत बन गई.'

अपने विवादित मजाकों और मसालेदार आइटम नम्बरों के लिए मशहूर राखी के पास उन लोगों के लिए एक सलाह है, जो अपने कार्यक्षेत्रों में नाम कमाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'किसी को भी अपनी जिंदगी का मुख्य उद्देश्य नहीं भूलना चाहिए. एक बार सफल हो जाते हैं, तो खुशी से पागल नहीं होना चाहिए.'

इन दिनों राखी दक्षिणी फिल्मों के अभिनेता धनुष को अपने निशाने पर लिए हुए हैं. राखी के अनुसार उन्हें तथा धनुष को एक गाने में साथ-साथ नृत्य पेश करना था लेकिन धनुष ने अंतिम क्षणों में उनके साथ प्रस्तुति से इनकार कर दिया. राखी और धनुष को 'कोलावेरी डी' गीत पर एक साथ प्रस्तुति देनी थी. राखी ने हालांकि अब धनुष को माफ कर दिया है.

Advertisement
Advertisement