scorecardresearch
 

महक चहल बहुत नकारात्मक: पूजा बेदी

बिग बॉस के घर से हाल ही में निकली सदस्य पूजा बेदी ने रियलिटी शो में खराब माहौल के लिए महक चहल को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X

बिग बॉस के घर से हाल ही में निकली सदस्य पूजा बेदी ने रियलिटी शो में खराब माहौल के लिए महक चहल को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

खुद शो में किसी झगड़े में नहीं पड़ने वाली अभिनेत्री पूजा ने कहा कि महक चहल बिग बॉस के घर में नकारात्मकता का प्रतीक है.

पूजा ने कहा, ‘महक बहुत नकारात्मक है. वह नकारात्मकता की प्रतीक हैं. मैं अचंभित हूं कि उसे घर में इतनी अच्छी तरह से दर्शाया गया है. वह इस तरह की नहीं है. मैं उसके साथ दिन-रात रही हूं और मुझे लगता है कि वह बहुत खराब हैं.’

अभिनेता कबीर बेदी और डांसर प्रतिमा बेदी की बेटी पूजा को शो में घर के एक अन्य सदस्य आकाशदीप सहगल (स्काई) के साथ करीबी बढ़ाते देखा गया लेकिन उनका कहना है कि वे केवल दोस्त हैं.

पूजा ने कहा, ‘स्काई जबरदस्त इंसान हैं. मुझे जानकर आश्चर्य हुआ कि उन्हें शो में विलेन के तौर पर दिखाया गया है लेकिन यह हकीकत नहीं है. वह आपा खो देते हैं लेकिन ऐसा किसके साथ नहीं है. वह बहुत संवेदनशील हैं. मैं उनकी तरह के लोगों से दोस्ती करना पसंद करती हूं.’

Advertisement
Advertisement