scorecardresearch
 

पूजा बेदी को 'बिग बॉस' फाइनल से दूर रहने को कहा गया

अभिनेत्री पूजा बेदी ने कहा कि उन्हें कलर्स टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी कार्यक्रम 'बिग बॉस-5' के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेने से बचने को कहा गया है. गौरतलब है कि पूजा इस शो की प्रतिभागी रही हैं.

Advertisement
X
पूजा बेदी
पूजा बेदी

अभिनेत्री पूजा बेदी ने कहा कि उन्हें कलर्स टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी कार्यक्रम 'बिग बॉस-5' के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेने से बचने को कहा गया है. गौरतलब है कि पूजा इस शो की प्रतिभागी रही हैं.

Advertisement

पूजा ने माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है, ‘मुझे कलर्स चैनल ने सूचित किया है कि करार में जरूरी होने के बावजूद मुझे बिग बॉस-5 के ग्रैंड फिनाले में नहीं आना है.’

पूजा ने लिखा, ‘मैंने चैनल से इसका कारण पूछा है. मैं फिनाले में मौजूद होकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती क्यों नहीं कर सकती. कल तक तो फिनाले में मुझे एक कार्यक्रम पेश करना था लेकिन अब अचानक क्या हो गया?’

पूजा अनुभवी अभिनेता कबीर बेदी और ओडिशी की प्रख्यात नृत्यांगना प्रोमिता गौरी बेदी की बेटी है. वह 1990 के दशक में कामसूत्र कंडोम के विज्ञापन से सुर्खियों में आई और फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में मर्लिन मुनरो स्कर्ट एक्ट ने उन्हें दर्शकों के बीच पहचान दी.

पूजा ने 2 अक्टूबर, 2011 को बिग बॉस के घर में प्रवेश किया था और वह नवम्बर के अंत में घर से बाहर हो गई.

Advertisement

हाल ही में 41 वर्षीय अभिनेत्री ने 'बिग बॉस-5' के प्रस्तोता सलमान खान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह समझती हैं कि सलमान ने उनके दोस्त और शो के प्रतिभागी आकाशदीप सहगल उर्फ स्काई को दुख पहुंचाया है.

पूजा ने लिखा, ‘मैंने चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बारे में कभी कुछ नहीं कहा और शो के प्रतिभागियों और प्रस्तोता पर टिप्पणी करना मेरा विशेषाधिकार है. अगर प्रस्तोता किसी प्रतिभागी के लिए अनुचित और भेदभावपूर्ण हो सकता है तो प्रतिभागियों को भी अपने दोस्तों के बचाव में बोलने का अधिकार है.’

शो का ग्रैंड फिनाले शनिवार को प्रसारित होगा. जूही परमार, अमर उपाध्याय, महक चहल, सिद्धार्थ भारद्वाज और स्काई के बीच अंतिम मुकाबला है.

Advertisement
Advertisement