अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) समारोह में अपनी प्रस्तुति को लेकर प्रभु देवा के साथ तैयारी में जुटी हुई हैं.
प्रियंका चोपड़ा का कहना है प्रभु देवा का नृत्य निर्देशन उन्हें मार डालेगा. प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'फिल्म 'बर्फी' और उसके बाद आईफा के लिए अभ्यास, प्रभु देवा का नृत्य निर्देशन मेरी जान ले लेगा. उनमें क्या अविश्वसनीय प्रतिभा है?'
प्रियंका की आने वाली फिल्मों में 'तेरी मेरी कहानी' और 'बर्फी' शामिल है. वे 7-9 जून तक सिंगापुर में होने वाले आईफा समारोह में 'सात खून माफ' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में शामिल हैं.