scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा ने दो सालों में घटाया 10 किलो वजन

अभिनेत्री प्रीति जिंटा का व्यस्त शूटिंग कार्यक्रम उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. प्रीति का कहना है कि उनका वजन काफी घट गया है और वह खुद को दुबला महसूस कर रही हैं.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

अभिनेत्री प्रीति जिंटा का व्यस्त शूटिंग कार्यक्रम उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. प्रीति का कहना है कि उनका वजन काफी घट गया है और वह खुद को दुबला महसूस कर रही हैं.

Advertisement

प्रीति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैंने अपना वजन किया और सोचिए क्या हुआ! मैं अपने जीवन में कभी भी इतनी दुबली नहीं हुई.दो वर्षो में दस किलो वजन घटा है.'

प्रीति इस वक्त प्राग में अपने निर्माण में बन रही पहली फिल्म 'इश्क इन पेरिस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह वर्ष 2008 में आई 'हीरोज' में आखिरी बार पूर्ण भूमिका में नजर आईं थी.

37 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने एक दशक लंबे करियर में मिले समर्थन के लिए अपने चाहने वालों का धन्यवाद भी किया है.

उन्होंने लिखा, 'मैं प्यार, समर्थन और सहयोग के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. आप लोगों ने मुझे प्रेरित किया.'

'दिल चाहता है', 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो' और 'वीर-जारा' प्रीति की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं.

Advertisement
Advertisement