scorecardresearch
 

खुले विचारों वाली जीवनसाथी की तलाश: युवराज

 भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं. 29 वर्षीय युवराज ने कहा है कि वह किसी खुले दिमाग की समझदार जीवनसाथी के मिलने तक इंतजार करना चाहते हैं.

Advertisement
X
युवराज सिंह और प्रीति जिंटा
युवराज सिंह और प्रीति जिंटा

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं. 29 वर्षीय युवराज ने कहा है कि वह किसी खुले दिमाग की समझदार जीवनसाथी के मिलने तक इंतजार करना चाहते हैं.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

युवराज ने कहा कि वह ऐसी किसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते, जो उनकी लोकप्रियता के कारण उनकी ओर आकर्षित हो. युवराज ने ये तमाम बातें अपनी कथित प्रेमिका और अभिनेत्री प्रीति जिंटा के टेलीविजन कार्यक्रम 'क्लोज अप एंड पर्सनल विद पीजेड' में कहीं.

युवराज ने कहा कि मुझे ऐसी जीवनसाथी की तलाश है जो खुले दिमाग की हो. मैं चाहता हूं कि मेरी जीवनसाथी मेरे उस माहौल को समझे, जिससे मैं आया हूं. मैं ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहता जो सिर्फ इस बात को लेकर मेरी ओर आकर्षित हो कि मैं भारतीय टीम के लिए खेलता हूं.

Advertisement

युवराज ने कहा कि उनकी जीवनसाथी को यह समझना होगा कि उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है. युवराज ने कहा कि उसे यह समझना होगा कि मैं ज्यादातर वक्त यात्रा पर ही रहता हूं. ऐसे में अगर कोई ऐसी लड़की मुझे मिलती जो खुद ऐसे कार्यक्रम की आदी हो तो ज्यादा अच्छा होगा.

ऐसे में जबकि युवराज की शादी की चर्चा तक नहीं है, इस क्रिकेटर ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि अगर उनके घर बेटे का जन्म हुआ तो वह उसे क्रिकेट नहीं खेलने देंगे.

युवराज ने कहा कि मैं उससे कहूंगा कि वह क्रिकेट से दूर रहे. इसका कारण यह है कि भारत में क्रिकेटरों पर अत्यधिक दबाव होता है और साथ ही साथ यहां देशवासियों की अपेक्षाएं अवास्तविक तौर पर बहुत अधिक होती हैं. 

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने टीम इंडिया के सबसे स्‍मार्ट और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज युवराज सिंह काफी फ्लर्ट किस्‍म का इंसान बताया है.
वहीं युवराज का कहना है कि आईपीएल सीजन-3 के दौरान जब उनका नाम पंजाब टीम की मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा का साथ जोड़ा गया तो उन्‍हें काफी अच्‍छा लगा लेकिन यह दुर्भाग्‍यवश यह बात सच नहीं थी.

युवराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मै आपके (प्रीति के साथ) साथ लिंक अप होकर काफी शानदार महसूस कर रहा था लेकिन दुर्भाग्‍यवश यह सच नहीं था. इस कार्यक्रम में प्रीति जिंटा को युवराज ने कई बार गले लगाने की कोशिश की लेकिन वह हमेशा युवी के साथ गले लगने से बचती रहीं.

Advertisement

एक अन्‍य सवाल के जवाब में युवराज ने खुलासा करते हुए बताया कि मेरी भी बचपन से ही पंजाबी फिल्‍मों में काम करने की तमन्‍ना थी लेकिन पापा ने यह चेतावनी दे रखी थी कि यदि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा तो वह मेरा पैर तोड़ देंगे. युवराज ने इस बात को भी स्‍वीकार किया कि भारत में क्रिकेटर बनने का दबाव काफी मुश्किल में डाल देता है और मैं अपने बेटे को कभी भी क्रिकेटर बनने के लिए नहीं बोलूंगा.

कार्यक्रम में जब युवराज से टीम में कई बार अंदर-बाहर होना, 2011 का विश्‍वकप जीतना और आईपीएल सीजन-4 में पंजाब की तरफ से नहीं खेलने को लेकर सवाल किया गया तो वह काफी भावुक हो उठे.

Advertisement
Advertisement