महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा टेलीविजन के जरिए लोगों को इस बारे में प्रोत्साहित करेंगे कि वे जनगणना 2011 में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं.
इस संबंध में टीवी विज्ञापन दो फरवरी को शुरू हुए प्रचार अभियान का हिस्सा हैं और ये 28 फरवरी तक जारी रहेंगे.
भारत के महापंजीयक के सलाहकार चिन्मय चक्रवर्ती ने कहा ‘सचिन एक बड़ी हस्ती हैं और वह युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं यदि वह संदेश देंगे तो हर कोई उसका पालन करना चाहेगा. वह खुद में एक स्टार हैं और ऐसा ही प्रियंका के साथ है.’
उन्होंने कहा कि दोनों हस्तियां पारंपरिक रूप से ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं लेकिन वह यह संदेश प्रचारित करेंगे कि हर किसी को जनगणना में अपना नाम दर्ज कराना चाहिए और इस कार्य में शामिल कर्मियों का सहयोग करना चाहिए जो घर-घर जाकर सवाल पूछेंगे और ब्यौरा एकत्र करेंगे.
चक्रवर्ती ने बताया कि प्रचार अभियान 12 भाषाओं में होगा और दूसरे चरण के लिए इसकी अनुमानित लागत 38 करोड़ रुपये की है.
महापंजीयक के सलाहकार सुमन पाराशर ने टीवी विज्ञापनों के बारे में कहा कि प्रियंका और सचिन लोगों से कहेंगे कि वे जनगणना में खुद को जरूर शुमार कराएं.