scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा उतरेंगी प्रोडक्शंस के मैदान में!

जरा इसे सुनिएः प्रियंका चोपड़ा प्रोडक्शंस. कैसा लगा? जी मादाम प्रियंका ने किसी एजेंसी को तो काम नहीं सौंपा, अलबत्ता इन दिनों पीसी अपने दोस्तों के बीच इस सवाल का जवाब पाने के लिए खासी बेकरार पाई जा रही हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

जरा इसे सुनिएः प्रियंका चोपड़ा प्रोडक्शंस. कैसा लगा? जी मादाम प्रियंका ने किसी एजेंसी को तो काम नहीं सौंपा, अलबत्ता इन दिनों पीसी अपने दोस्तों के बीच इस सवाल का जवाब पाने के लिए खासी बेकरार पाई जा रही हैं.

Advertisement

इरादे तो दूसरे स्टार्स की तरह उनके भी प्रोडक्शन हाउस खोलने के दिखते हैं. घर में भैया है, जो अपनी बहना के इस नेक इरादे में मददगार साबित होगा. कास्टिंग की कोई टेंशन हो नहीं सकती.

शाहिद कपूर के साथ दोस्ती, या खुलकर कहें तो अफेयरबाजी का आखिरकार कुछ तो फायदा मिलेगा. उनके ही एक करीबी दोस्त, जिसे उनकी इस भावी कंपनी का यह नाम बिल्कुल अच्छा नहीं लगा, के मुताबिक, एक कॉर्पोरेट हाउस के साथ चोपड़ा ने इस बारे में काफी बात कर ली है.

प्रियंका शाहिद एक साथ काम करेंगे तो मार्केट में फिल्म को अच्छा भाव मिलेगा और कंपनी की शुरुआत फायदे से हो सकती है. रहा सवाल डायरेक्टर का तो प्रियंका के दोस्त डायरेक्टरों की कमी नहीं. और उनके बारे में तो कहा जाता है कि वे खुद सुपर डायरेक्टर से कम नहीं. बस थोड़ा इंतजार कीजिए जनाब.

Advertisement
Advertisement