प्रियंका चोपड़ा को अपने बालों के साथ पर्दे पर अनेकों प्रयोग करते देखा गया है लेकिन असल जिंदगी में वह इसके साथ कोई प्रयोग नहीं करना चाहतीं. यही कारण है कि अपने बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए वह 'चम्पी' का सहारा लेती हैं.
प्रियंका ने कहा, 'सिनेमा में होने के कारण मेरे बाल रोजाना कई तरह के रसायनों की मार झेलते हैं. मैं अपने बालों का ख्याल रखती हूं और हर सप्ताह इनकी चम्पी कराना नहीं भूलती. इससे मेरे बालों को पोषण मिलता है और ये अंदर से मजबूत होते हैं.'
प्रियंका ने स्वीकार किया कि वह आज भी उसी ब्रांड का तेल इस्तेमाल करती हैं, जो उनकी मां ने सालों पहले उन्हें बताया था.
प्रियंका बोलीं, 'डाबर आंवला जैसे ब्रांड के साथ जुड़ना मेरे लिए रोमांचक अनुभव रहा है. मेरी मां ने सालों पहले इस ब्रांड का जिक्र किया था और मैं तब से लेकर आज तक इस ब्रांड के साथ बनी हुई हूं.'
प्रियंका के अलावा जया प्रदा, श्रीदेवी, जूही चावला, करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां भी डाबर आंवला तेल के लिए प्रचार का काम कर चुकी हैं.