सत्तर के दशक की जानी मानी फिल्म जंजीर की रीमेक से इस महीने जो नई शख्सियत जुड़ेगी, वो हैं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा.
फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने बताया, 'हमने 25 दिन की शूटिंग हैदराबाद में करने की योजना बनाई है. 14 नवंबर को हम हैदराबाद के लिए निकल रहे हैं. प्रियंका के साथ हैदराबाद में हमारी पहली शूटिंग है. उसके बाद पांच दिसंबर को वापस मुंबई पहुंचेंगे.'
अपूर्व ने यह भी कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि हमें प्रियंका के साथ काम करने का मौका मिला है. उनके साथ काम करने में मजा आएगा.'
अभिनेता संजय दत्त भी फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं.
अपूर्व ने कहा, 'जहां तक संजय की बात है, हैदराबाद में उनके साथ सिर्फ आधे दिन की शूटिंग है, उनका ज्यादातर शूट मुंबई में है जो हम जनवरी में करेंगे.'
निर्माता प्रकाश मेहरा की 1973 में बनी फिल्म जंजीर में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था, जबकि फिल्म के रीमेक में साउथ के स्टार राम चरण तेजा यह किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के निर्माता प्रकाश मेहरा के बेटे अमित मेहरा हैं.