अंग्रेजी में इसे लास्ट लाफ कह सकते हैं. सात खून माफ का जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर खून हुआ, उससे भले ही प्रियंका चोपड़ा के लिए कहा जा रहा हो कि वे खून के आंसू रो रही हैं, मगर बॉलीवुड में ऐसों की भी लिस्ट लंबी चौड़ी है, जिन्हें इस खूनी खेल के नतीजे को देखकर मजा आया और उनकी आत्मा को बड़ी शांति मिली.
बानगी पर गौर फरमाइए-कुछ दिनों पहले ही प्रियंका के साथ सहेलीपन की बातें करके सबको चौंकाने वाली करीना कपूर ने कहा कि वे ऐसा रोल कभी न करतीं, जिसका न सिर, न पैर. सलमान खान भी दबी मुस्कान के साथ कह रहे हैं कि उनको तो फिल्म में कुछ भी समझ में नहीं आया.
फेहरिस्त में तो कई और भी नाम हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम रहा शाहिद कपूर का, जिन्हें इस बात की सबसे ज्यादा तसल्ली है कि अब प्रियंका नंबर वन होने की रट नहीं लगाएंगी.
फिल्म रिलीज होने से पहले प्रियंका हर तरह से यह दावा करने पर तुली हुई थीं कि इस फिल्म के बाद उन्हें नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता. सबसे ज्यादा राहत शाहिद महसूस कर रहे हैं और यही मुस्कान प्रियंका के जख्मों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाने का काम करेगी.