बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने भले ही हिंदी फिल्मों में एक से एक गर्मागर्म सीन किए हों, लेकिन तारिका का मानना है कि वह निर्वस्त्र होने में सहज नहीं रह पाएंगी.
अदाकारा ‘दोस्ताना’ सरीखी कुछ फिल्मों में अपनी छरहरी काया से प्रशंसकों को लुभाने की पहले भी कोशिश कर चुकी हैं.
प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा कि जब मेरे व्यक्तित्व की बात होती है तो मेरा मानना है कि मैं निवस्त्र होने में सहज नहीं हो पाऊंगी.
हालांकि, अदाकारा ने कहा कि उन्हे परदे पर अभिनेत्रियों के चुंबन दृश्य फिल्माने में कोई गलत नहीं लगता.