scorecardresearch
 

'जंजीर' के रीमेक में काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा

निर्देशक अपूर्व लखिया ने बीते जमाने की फिल्म 'जंजीर' के रीमेक के लिए मुख्य भूमिका अभिनेता राम चरण तेजा को दी है, जबकि मुख्य महिला अदाकारा के तौर पर प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा होंगी.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

निर्देशक अपूर्व लखिया ने बीते जमाने की फिल्म 'जंजीर' के रीमेक के लिए मुख्य भूमिका अभिनेता राम चरण तेजा को दी है, जबकि मुख्य महिला अदाकारा के तौर पर प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा होंगी.

Advertisement

फिल्म के शेष भाग शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी. लखिया ने बताया, 'हमने अन्य कलाकारों के साथ फिल्म का 40 फीसदी हिस्सा मुम्बई में पूरा कर लिया है. फिल्म नए साल में प्रदर्शित होगी और इससे जुड़े सभी काम नवम्बर में पूरे कर लिए जाएंगे.'

'प्रियंका मुख्य अभिनेत्री के तौर पर सितम्बर में हमारे साथ शूटिंग करेंगी.' प्रियंका इस फिल्म में वही भूमिका कर रही हैं, जो मूल फिल्म में जया बच्चन ने निभाई थी.

ऐसा कहा जा रहा है कि मूल 'जंजीर' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अमिताभ बच्चन इसके रीमेक में भी थोड़े समय के लिए नजर आएंगे. लखिया ने हालांकि इस मुद्दे पर कोई प्रकाश नहीं डाला कि उन्होंने अमिताभ के साथ शूटिंग कर ली है या नहीं.

Advertisement
Advertisement