scorecardresearch
 

कई किरदार वाली फिल्म चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड में 30 से अधिक फिल्में दे चुकीं और एक फिल्म में कई भूमिकाएं निभा चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस तरह की किरदार वाली अभी और फिल्में करना चाहती हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड में 30 से अधिक फिल्में दे चुकीं और एक फिल्म में कई भूमिकाएं निभा चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस तरह की किरदार वाली अभी और फिल्में करना चाहती हैं.

Advertisement

फिल्म 'ह्वाट्स योर राशि' में 12 किरदार और '7 खून माफ' में सात भूमिकाएं कर चुकीं प्रियंका की चाहत अभी इस तरह की और फिल्में करने की है.

निर्देशक कुणाल कोहली की आने वाली फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में भी प्रियंका तीन अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगी. यह फिल्म 22 जून को प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता शाहिद कपूर होंगे.

कोहली ने एक बयान में कहा, 'जब मैं प्रियंका को इस फिल्म की कहानी सुनाने पहुंचा, तो उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा. लेकिन कहानी सुनने के बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं फिल्म में सिर्फ तीन किरदार करूंगी? मैं हैरान रह गया. प्रियंका अभी भी कई किरदार वाली फिल्में करना चाहती हैं.'

ज्ञात हो कि 'तेरी मेरी कहानी' में वर्ष 1910, 1960 और 2012 के समय की कहानी कही गई है.

Advertisement

प्रियंका ने कहा, 'मुझे इस तरह के किरदार निभाने में मजा आता है. यह मुझे ऊंचाई देता है. मैं फिल्म में तीन अलग-अलग भूमिकाएं कर रही हूं.'

Advertisement
Advertisement