बीते दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. वह छह दिन से लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. राजेश से अलग रहने वाली उनकी पत्नी डिम्पल कपाड़िया ने बताया, 'राजेश खन्ना की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है. उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनकी सेहत पहले से काफी बेहतर है.'
राजेश को शनिवार को बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 69 वर्षीय राजेश बीते कुछ समय से बीमार हैं. अप्रैल में उन्हें कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उन्हें तीन या चार दिन में अस्पताल से घर भेज दिया गया था.
राजेश को उनके प्रशंसक 'काका' कहकर पुकारते हैं. वह वर्ष 1969 में 'अराधना' और 'दो रास्ते' फिल्मों से फिल्म जगत का जाना माना नाम बन गए. इसके बाद उन्होंने 'कटी पतंग', 'आन मिलो सजना' और 'दाग' जैसी हिट फिल्मों में काम किया. वह वर्तमान में एक विज्ञापन में नजर आ रहे हैं. राजेश ने वर्ष 1973 में डिम्पल से शादी की और दोनों 1984 में एक दूसरे से अलग हो गए. दोनों की ट्विंकल और रिंकी नाम की दो बेटियां हैं.