scorecardresearch
 

सुपरस्टार बनने के लिए ही बने थे राजेश खन्ना: डिम्पल

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना की पत्नी डिम्पल कपाड़िया ने कहा कि वह विशेष थे एवं उनकी किस्मत में सुपरस्टार बनना लिखा था. राजेश खन्ना का 18 जुलाई को निधन हो गया था.

Advertisement
X
राजेश खन्ना, डिम्पल कपाड़िया
राजेश खन्ना, डिम्पल कपाड़िया

Advertisement

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना की पत्नी डिम्पल कपाड़िया ने कहा कि वह विशेष थे एवं उनकी किस्मत में सुपरस्टार बनना लिखा था. राजेश खन्ना का 18 जुलाई को निधन हो गया था.

डिम्पल ने शनिवार को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित 'रिट्रोस्पेक्टिव ऑफ राजेश खन्ना-सुपरस्टार फॉरएवर' के उद्घाटन के दौरान कहा कि मैंने सोलह साल की उम्र में विवाह कर उनके साथ वक्त बिताया, वह सामान्य व्यक्ति नहीं थे, वह बेहद विशेष थे.

उन्होंने कहा कि उनमें कई सारे गुण थे जिन्हें मैं आप को बता सकती हूं लेकिन जो उनमें एकदम विशेष था वह यह कि उनमें सुपरस्टार बनने का गुण था.

राजेश के साथ बिताए दिनों पलों को याद करते हुए डिम्पल ने कहा कि अंतिम दिनों में उन्होंने मुझसे कहा कि 'पैकअप, शो खत्म हो गया.'

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार को श्रद्धांजलि देने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं फिल्म समारोह निदेशालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा.

Advertisement

इसके तहत पहले दिन शनिवार से राजेश खन्ना की यादगार फिल्में 'आप की कसम', 'आराधना', 'आखिरी खत', 'अमर प्रेम', 'कटी पतंग', 'इत्तेफाक', 'आविष्कार', 'बावर्ची', 'सफर' एवं 'आनंद' प्रदर्शित की जाएंगी. डिम्पल ने इस आयोजन के लिए मंत्रालय को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर 'आप की कसम' के निर्माता-निर्देशक जे ओमप्रकाश भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement