देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के बंगले के दरवाजे अब उनके करोड़ों चाहनेवालों के लिए हमेशा के लिए खुले रह सकते हैं. इस बंगले में बन सकता है म्यूजियम और ये मांग अब आठ साल से काका के साथ रह रहीं अनिता आडवाणी ने भी की है.
अनिता आडवाणी ने कुछ दिन पहले ही राजेश खन्ना के परिवार को नोटिस भेजा था और आशीर्वाद बंगले से बेदखल करने की कोशिश का इल्जाम लगाया था लेकिन अब अनिता किसी तरह के लालच से इनकार कर रही हैं.
बताया जा रहा है कि काका ने बंगले को राजेश खन्ना म्यूजियम बनाने की इच्छा जताई थी और अगर डिंपल कापड़िया, उनकी दो बेटियां राजी हुईं तो बांद्रा वेस्ट के कार्टर रोड का आलीशान बंगला बॉलीवुड के लिए मील का पत्थर बन सकता है.
मुंबई में समुद्र किनारे बने इस बंगले की इस वक्त कीमत करोड़ों में है और अगर ये बंगला म्यूजियम बना तो ये बॉलीवुड के किसी स्टार का पहला म्यूजियम होगा.