scorecardresearch
 

जन्मदिन पूर्व संध्या पर प्रदर्शित होगी राजेश की आखिरी फिल्म

दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म 'रियासत' 28 दिसम्बर को उनके 70वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रदर्शित होगी.

Advertisement
X
राजेश खन्ना
राजेश खन्ना

Advertisement

दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म 'रियासत' 28 दिसम्बर को उनके 70वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रदर्शित होगी. यह जानकारी फिल्म के निर्देशक अशोक त्यागी ने दी. इसी वर्ष 18 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले राजेश ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिल्म तकरीबन पूरी हो चुकी है, लेकिन त्यागी फिल्म को राजेश खन्ना के जन्मदिन पर प्रदर्शित करना चाहते हैं.

जन्‍मदिन पर होगी फिल्‍म रिलीज
त्यागी ने बताया कि हम फिल्म को इस वक्त भी प्रदर्शित कर सकते हैं, लेकिन हम इसे 29 दिसम्बर को उनके जन्मदिन पर प्रदर्शित करना चाहते थे. शनिवार होने के कारण हम फिल्म को राजेश खन्ना के जन्मदिन से एक दिन पहले प्रदर्शित कर देंगे.

उन्होंने बताया कि राजेश एक पत्र छोड़ गए हैं, जिसे फिल्म के प्रदर्शित होने से थोड़ी देर पहले खोला जाएगा. त्यागी ने फिल्म की शूटिंग फरवरी 2011 में शुरू की और अक्टूबर 2011 में पूरी कर दी थी.

Advertisement

इसी वर्ष जुलाई में राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी और लीवर संक्रमण के कारण निधन हो गया था. लेकिन इस वक्त तक वह 'रियासत' की अधिकांश शूटिंग पूरी कर चुके थे. 'रियासत' में गौरी कुलकर्णी, आर्य वैद्य, आर्यमान रामसे और रजा मुराद भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement