scorecardresearch
 

फिल्‍म 'एंधिरन' में रोबोट बने रजनीकांत

पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही सुपरस्‍टार रजनीकांत की फिल्‍म 'एंधिरन' शुक्रवार को रिलीज हो गई.

Advertisement
X

पिछले कुछ समय से सुर्खियां बंटोर रही सुपरस्‍टार रजनीकांत की फिल्‍म 'एंधिरन' शुक्रवार को रिलीज हो गई. साउथ में यह फिल्‍म 'एंधिरन' जबकि हिंदी में इसे 'रोबोट' के नाम से रिलीज किया गया है. फिल्‍म में रजनीकांत के साथ एशवर्या राय बच्‍चन भी हैं.

Advertisement

मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म रिलीज हो और उनके फैन्स में जोश ना हो. क्या ऐसा हो सकता है. रजनीकांत के फैन्स उनकी नई फिल्म 'एंधिरन'  की कामयाबी के लिए जोरदार तरीके से दुआएं कर रहे हैं. फैन्स ने त्रिच्चि और मदुराई में फिल्म की कामयाबी के लिए रैली निकाली.

कुछ फैन्स तो इससे भी आगे निकल गए. उन्होंने अपनी गालों के बीच से लोहे के सरिए निकाले. इन फैन्स का कहना था कि रजनीकांत उनके लिए भगवान हैं और फिल्म की कामयाबी के लिए वो ऐसा कर रहे हैं.

कुछ फैन्स ने थियेटर जाकर रजनीकांत की फिल्म के पोस्टर पर दूध चढ़ाया. इससे पहले जब रजनीकांत की फिल्म शिवाजी रिलीज हुई तो फैन्स में इसी तरह का जोश देखा गया था.

Advertisement
Advertisement