scorecardresearch
 

राम संपत: अपनी धुन का मतवाला

बचपन में वे हमेशा संगीत सुनने में लगे रहते थे और उन्होंने 8 साल तक कर्नाटक संगीत सीखा. उन्होंने 10 वर्ष की उम्र से ही गीत बनाने शुरू कर दिए थे और 12 वर्ष की उम्र में उनकी पोटली में 50 गीत तैयार थे.

Advertisement
X
राम संपत
राम संपत

Advertisement

राम संपत  35 वर्ष

बचपन में वे हमेशा संगीत सुनने में लगे रहते थे और उन्होंने 8 साल तक कर्नाटक संगीत सीखा. उन्होंने 10 वर्ष की उम्र से ही गीत बनाने शुरू कर दिए थे और 12 वर्ष की उम्र में उनकी पोटली में 50 गीत तैयार थे. उन्हें अपने कॅरियर के शुरू में पूरा साल भर बिना पैसे के काम करना पड़ा था.

वे बताते हैं, ''मैं महंगे वाद्य यंत्र नहीं खरीद सकता था. इसलिए मैं स्टुडियो में काम करता जिससे रात को उन पर हाथ आजमा सकूं.'' वे रोजाना 20-21 घंटे काम किया करते थे. उन्होंने 17 साल की उम्र में ही कंपोजिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने विज्ञापन जगत से अपनी शुरुआत की और थम्सअप के लिए पहला जिंगल तैयार किया था.

फिल्म डेल्ही बेली के साथ उन्होंने संगीत निर्देशक के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है और उनका गीत डीके बोस युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है. उनकी आने वाली फिल्म रीमा कागटी के साथ है, जिसमें आमिर खान हैं.
जानते हैं: उन्होंने 11 फिल्मों के ऑफर ठुकराने के बाद संगीत देने के लिए एकता कपूर की रॉक द शादी को चुना है.
आदर्शः अपने दादा रामाचार्य को मानते हैं.
''मुझे फैक्टरी की माफिक संगीत तैयार करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.''

Advertisement

राम का संगीत युवा, फंकी और कमर्शियल है. अपनी नई फिल्म में हमें इसी की जरूरत थी.
एकता कपूर, फिल्म निर्माता

Advertisement
Advertisement