scorecardresearch
 

बड़े पर्दे पर फिर साथ दिखेंगे रणबीर, दीपिका!

अभिनेता रणबीर कपूर व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बीच वास्तविक जीवन में भले ही दूरियां आ गई हों, लेकिन वे फिल्मकार करन जौहर की नई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में बड़े पर्दे पर एक-दूसरे के साथ एक बार फिर रोमांस करते दिखेंगे.

Advertisement
X
दीपिका व रणबीर
दीपिका व रणबीर

अभिनेता रणबीर कपूर व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बीच वास्तविक जीवन में भले ही दूरियां आ गई हों, लेकिन वे फिल्मकार करन जौहर की नई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में बड़े पर्दे पर एक-दूसरे के साथ एक बार फिर रोमांस करते दिखेंगे.
'आरक्षण' का प्रमोशन करते बॉलीवुड स्‍टार | दीपिका के जलवे 

Advertisement

'वेक अप सिड' का निर्देशन कर मशहूर हो चुके अयान मुखर्जी इस फिल्म का भी निर्देशन करेंगे.

करन ने ट्विटर पर लिखा, "रणबीर और दीपिका अयान मुखर्जी की नई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में एकसाथ नजर आएंगे. जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी."
हजरत निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे रणबीर कपूर | फोटो

Advertisement
Advertisement