scorecardresearch
 

जब रणबीर बने बेबो, तो झूम उठे दर्शक

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (आइफा) समारोह में अभिनेता रणबीर कपूर उस वक्त आश्चर्यचकित रह गए जब मंच पर प्रस्तुतिकरण कर रहे आयुष्मान खुराना और चित्रांगदा सिंह ने उन्हें अभिनेत्री करीना कपूर सहित अपने परिवार के अन्य सदस्यों की नकल उतारने को कहा.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (आइफा) समारोह में अभिनेता रणबीर कपूर उस वक्त आश्चर्यचकित रह गए जब मंच पर प्रस्तुतिकरण कर रहे आयुष्मान खुराना और चित्रांगदा सिंह ने उन्हें अभिनेत्री करीना कपूर सहित अपने परिवार के अन्य सदस्यों की नकल उतारने को कहा.

Advertisement

अपने पिता ऋषि कपूर के पहली पंक्ति में बैठे होने के बावजूद रणबीर ऐसा करने में बिल्कुल नहीं शर्माए और प्रस्तोताओं के अनुरोध पर बोले 'तुम लोग मुझे पिटवाओगे.'

रणबीर ने अपने पड़दादा पृथ्वीराज कपूर की नकल उतारते हुए उनकी फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का एक संवाद सुनाया. उन्होंने अपने दादा की फिल्म का एक गीत 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो फिदा' गाया और 'पैसा ये पैसा' गीत पर अपने पिता ऋषि कपूर जैसा नृत्य भी किया.

वैसे जब उन्होंने करीना के गीत 'बेबो मैं बेबो' पर उनकी नकल उतारनी शुरू की तो दर्शक झूम उठे.

Advertisement
Advertisement