बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि अगर उनकी आने वाली फिल्म 'बर्फी!' को लोग बड़ी तादाद में सिनेमाघरों में देखने जाते हैं, तो यह सबसे बड़ा पुरस्कार होगा.
बीते वर्ष रणबीर फिल्म 'रॉकस्टार' में प्रेम में ठुकराए गए गायक की अपनी भूमिका के लिए पुरस्कार समारोहों में छाए रहे थे और समीक्षकों की माने तो वह 'बर्फी!' में अपनी मूक-बधिर लड़के की भूमिका से ऐसा फिर से दोहरा सकते हैं.
फिल्म से अपनी उम्मीदों के बारे में बात करते हुए रणबीर ने बताया, 'जब आप पुरस्कार जीतते हैं, तो अच्छा महसूस होता है. लेकिन 'बर्फी!' के लिए मैं सोचता हूं कि लोग बड़ी संख्या में इसे देखने जाएं. अगर दर्शक इसे देखेंगे, तो यह हिट होगी और बहुत पैसा कमाएगी. मैं समझता हूं कि यह किसी को मिलने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है.'
29 वर्षीय रणबीर ने कहा, 'फिल्म पर काम करना मस्ती भरा रहा क्योंकि इसमें एक भी सम्वाद नहीं था. अनुराग बसु इसके निर्देशक हैं और मैं उनके साथ काम करने के लिए हमेशा से उत्सुक था.'
'बर्फी!' शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है. इसमें प्रियंका चोपड़ा और एलिना डीक्रूज भी नजर आएंगी.