scorecardresearch
 

अप्सरा अवार्ड में भी रणबीर, विद्या की धूम

रणबीर कपूर और विद्या बालन एक बार फिर अपने दमदार अभिनय की वजह से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का खिताब पाने में कामयाब रहे. अप्सरा अवार्ड में भी रणबीर को फिल्म 'रॉकस्टार' और विद्या को 'द डर्टी पिक्चर' के लिए ये अवार्ड दिए गए.

Advertisement
X

रणबीर कपूर और विद्या बालन एक बार फिर अपने दमदार अभिनय की वजह से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का खिताब पाने में कामयाब रहे. अप्सरा अवार्ड में भी रणबीर को फिल्म 'रॉकस्टार' और विद्या को 'द डर्टी पिक्चर' के लिए ये अवार्ड दिए गए.

Advertisement

अप्सरा अवार्ड की घोषणा बुधवार रात की गई. सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड इसकी निर्देशक जोया अख्तर को मिला. उनके अभिनेता-निर्माता भाई फरहान अख्तर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड मिला है.

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणिति को फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' के लिए मिला. उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला. सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का अवार्ड दक्षिण के अभिनेता राणा दाग्गुबाती को फिल्म 'दम मारो दम' के लिए मिला.

सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक का अवार्ड फिल्म 'देसी ब्वॉयज' के शीर्षक गीत पर नृत्य के लिए बॉस्को-सीजर की जोड़ी को मिला. इरशाद कामिल को फिल्म 'रॉक स्टार' के गीत 'नादान परिंदे' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार और इसी फिल्म के लिए ए. आर. रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का अवार्ड मिला.

Advertisement

मोहित चौहान को 'रॉक स्टार' के गीत 'साड्डा हक' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक और श्रेया घोषाल को फिल्म 'बॉडीगार्ड' के गीत 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका का अवार्ड मिला. अमिताभ बच्चन को 'कौन बनेगा करोड़पति' के पिछले सीजन के लिए विशेष अवार्ड दिया गया.

Advertisement
Advertisement